मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी। शराब पीकर हंगामा कर रहे 2 लोगों को गिरफ्तार करने के गई उत्पाद विभाग की टीम पर धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा गांव में लोगों ने हमला बोल दिया। हमला में चार पुलिसकर्मी एवं एक उत्पाद विभाग के एसआई घायल हो गए। वही पुलिस के वाहन को हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन का शीशा भी तोड़ दिया। बाद में गांव के कुछ लोगों के सहयोग से मामला शांत हुआ। जिसके बाद घायल उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी मधुबनी पीएचसी पहुंचकर अपना इलाज कराया। इस मामले में धनहा थाना में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार के आवेदन पर 7 नामजद एवं लगभग 35 अज्ञात लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया गया है। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा गांव निवासी गोरख चौधरी के घर शादी समारोह था। जिस शादी समारोह में उसी गांव निवासी खोभारी चौधरी एवं छोटू चौधरी शराब के नशे में धुत होकर शोरगुल कर रहे थे। जिसकी शिकायत उसी गांव निवासी किसी व्यक्ति ने मध निषेध पटना मुख्यालय को फोन कर जानकारी दिया। इसके बाद पटना से बगहा उत्पाद विभाग की टीम को आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश मिला। आदेश के आलोक में जब उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम खोतहवा गांव पहुंची तो पुलिस टीम को देखते ही गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें उत्पाद विभाग के 4 पुलिसकर्मी सहित सब इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रसाद घायल हो गए। हालांकि बाद में गांव के कुछ लोगों के सहयोग से मामला को शांत कराया गया। घायल पुलिसकर्मी मधुबनी पीएचसी पहुंचकर अपना इलाज कराएं। उन्होंने बताया कि इस मामले में खोतहवा गांव के 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वही लगभग 35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने घटना की जानकारी दी उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों पर शख्त कार्यवाही की जाएगी।