बेखौफ चोरों ने मुखिया की स्कॉर्पियो पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस।

0
2218

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में वाहन चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि पत्रकार के बाद अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं। हाल ही में एक पत्रकार के दरवाजे से अज्ञात चोरों ने बाइक उड़ा ली थी। इस घटना की धमक अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि रामनगर बनकट पंचायत की मुखिया नीतू देवी पति अरुण यादव की स्कॉर्पियो बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने चुरा ली। उक्त चोरी की घटना मुखिया के नानोसती स्थित दही चूड़ा एवं मिष्ठान की दुकान के समीप की है। स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 AZ 2521 इंजन नंबर XMN4E13306 तथा चेचिस नंबर MA1TA2N2E14574 है। इस संदर्भ में मुखिया पति अरुण यादव ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि बहुत जल्द स्कॉर्पियो चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा। चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।इधर इस घटना ने झकझोर दिया है। लोगों में चर्चा हो गई है कि पत्रकार के बाद अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिलाल यादव ने थानाध्यक्ष से अभिलंब स्कॉर्पियो बरामदगी की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here