सरकारी राशन वितरण करने में काेताही बर्दाश्त नहीं, शिकायत मिली ताे हाेगी कार्रवाई: – प्रभारी एमओ सौरभ कुमार

0
1008

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ कुमार ने प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदारों के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न का वितरण करें। उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत मिलने पर उक्त डीलर के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चेताया कि डीलर वितरण संबंधी कार्य समय पर उठाव एवं समय पर वितरण करें। घटतौली करने वाले जन वितरण दुकानदार किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि 30 जून तक अपने डीलर से संपर्क कर अपना आधार कार्ड सीडिंग करा ले अन्यथा जुलाई माह से उनका राशन कार्ड से नाम हट जाएगा तथा राशन मिलना बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन गोदाम से अगर मानक के अनुरूप खाद्यान्न नहीं मिलता है तो इसकी शिकायत करें। इस शिकायत को अविलंब दूर करने का प्रयास किया जाएगा। प्रभारी एमओ ने डीलरों को चेताया की पीओएस मशीन लेकर उपभोक्ताओं के पास नहीं जाना है। प्रखंड में डीलर संघ के दो गुट होने पर उन्होंने कहा कि गुटबाजी नहीं होनी चाहिए।डीलर संघ एक परिवार की तरह है तालमेल बनाकर रहना उचित होगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जनवितरण दुकानदारों के साथ आवश्यक बैठक कर उपभोक्ताओं की शिकायत को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में नए गुटके अध्यक्ष मोहम्मद हारून हाफिज, सचिव मैनेजर प्रसाद यादव, रामेश्वर पटेल, रामेश्वर पांडे, अशोक पांडे, प्रभु नारायण सिंह, सऊद आलम, उमेश पटेल, रामसूरत राम, रीना देवी, ध्रुव प्रसाद, मोहन प्रसाद, अली हसन मियां, राजेश बरनवाल, चंदेश्वर मिश्र, मुन्नी लाल पासवान ,सुरेश राम, नीरज राम, कृष्णा राम ,ब्रजेश मिश्रा, रूपम राम, अजय कुमार कुशवाहा, मोहम्मद हारुन, हरिंदर कुशवाहा आदि डीलर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here