मझौलिया में बीडीओ शिव जन्म राम ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक, काटी सुविधा शुल्क की पर्ची।

0
1110

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव जन्म राम ने मझौलिया पंचायत में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर पंचायत वासियों को स्वच्छ रहने स्वस्थ रहने आस-पड़ोस को साफ सुथरा रखने का मूल मंत्र देते हुए निरोग रहने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। स्वच्छ वातावरण होने से हर प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है। तथा बरसात के दिनों में जलजमाव से निजात मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने अपने घरों का कूड़ा कचरा निर्धारित डिब्बे में डालकर कचरा संग्रह करने वाले को दे।

मुखिया महासंघ के जिला सचिव सह मझौलिया मुखिया सत्यप्रकाश ने पंचायत वासियों से अपील किया कि अपने अपने घरों को साफ सुथरा रखते हुए पास पड़ोस को भी साफ सुथरा रखें। नीले और हरे रंग के डस्टबिन में निर्धारित कचरा इकट्ठा करें। ई रिक्शा के माध्यम से कचरा संग्रह करने वालों को अपने अपने घरों का कचरा दे दे। पंचायत को साफ सुथरा बनाने में पंचायत वासी सहयोग और मदद करें।


विदित हो कि इस दौरान चौक चौराहा एवं सार्वजनिक स्थानों पर कचरा संग्रह डिब्बा भी लगाया गया तथा लोगों से अपील किया गया कि कचरा को इधर-उधर न फेंक कर डिब्बे में डाल दे और पंचायत को साफ सुथरा स्वच्छ बनाने में सहायता करें।
इस अवसर पर उप मुखिया पार्वती देवी, भिखारी देवान ,तेतरी देवी, पूरन मांझी ,मंजू देवी ,धनंजय कुमार, अफसाना खातून, इंदु देवी, गीता देवी, दिनेश मुखिया, मनोज ठाकुर ,सांझा देवी ,अली राज हुसैन ,सुनील कुमार आदि वार्ड सदस्यों सहित प्रखंड समन्वयक मधुसूदन कुमार ,दुर्गा प्रसाद, नरेश कुमार बैठा सहित कचरा संग्रह ग्रही भी शामिल थे।


गौरतलब हो कि प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत भवन परिसर ,प्रखंड कार्यालय परिसर, अंचल कार्यालय परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, मनरेगा कार्यालय परिसर ,जीविका कार्यालय परिसर, सहित बाजार चौक एवं आसपास के दुकानों तथा घरों में कचरा संग्रह डिब्बा की व्यवस्था करते हुए लोहिया स्वच्छता अभियान बिहार का पर्ची भी काटा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर से ₹30 प्रतिमाह प्रत्येक विद्यालय से₹60 प्रतिमाह तथा प्रतीक दुकान से ₹90 प्रतिमाह राशि वसूलनी है। उक्त राशि को कचरा संग्रह करने वाले को प्रतिमाह पारिश्रमिक दिया जाएगा। बताते चलें कि चिलचिलाती धूप में उन्होंने लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक करते हुए उन्होंने अरविंद कुमार, संदीप कुमार ,मुर्तुजा खान ,मकसूद आलम, सरफराज आलम ,सुरेश महतो, कमलेश कुमार, मनोज कुमार, मदन पटेल ,मोहित कुमार, हमराज रौशन सहित अन्य दुकानदारों का सुविधा शुल्क की पर्ची काटी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here