मझौलिया के अहवर कुड़िया में हुआ भारतीय जनता पार्टी का जन संपर्क अभियान व लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन ,करीब 200 लाभार्थियों का बना आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड।

0
698

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 में भारतीय जनता पार्टी का जनसंपर्क अभियान व लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के पिछले 9 वर्षों के उपलब्धियों को गिनाया। जिसमे स्वास्थ्य संबंधित ₹5 लाख तक का आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के बीच बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना काल से अब तक हर गरीब को दो दो राशन दिया। सभी गरीब लोगों का बैंकों में खाता खुलवा कर लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट पैसा भेजा गया।

जिससे बिचौलियों पर अंकुश लगी। हर गरीब वर्गों मां बहनों के लिए शौचालय का प्रबंध करवाया। किसानों को साल में ₹6 हजार उनके खाते में भेजवाया गया। इस तरह विकास योजनाओं को चलाकर जनकल्याण का कार्य किया गया। डॉ संजय जायसवाल ने इस कार्यक्रम को लेकर पार्षद पति सह भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष दीपू कुशवाहा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान युवा मोर्चा अध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने की।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं इरकॉन कंपनी के डायरेक्टर दीपेंद्र सराफ, प्रवीण भारद्वाज, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दीपू कुशवाहा, सुशील जायसवाल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महामंत्री सत्य प्रकाश, रूपेश कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, कमल मुखिया, रामेश्वर कुशवाहा, प्रभु साह, सहित सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित रहे । बताते चलें कि आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए इस चिलचिलाती धूप में भी ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here