सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध में सरिसवा बाजार में होने वाला धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित, 9 सूत्री मांगों को लेकर समर्थन में होना था धरना प्रदर्शन।

0
681

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। सर्वदलीय संघर्ष समिति का सरिसवा बाजार में होने वाला एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आज स्थगित हो गया। उक्त जानकारी सीपीआई के संजय प्रसाद सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि अन्याय एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध अंचल कार्यालय में व्याप्त दलाली एवं घूसखोरी, खाद की कालाबाजारी, सरिसवा को नगर पंचायत का दर्जा देने, सरिसवा बाजार में ओपी थाना को संचालित करने, राजघाट में बसे लोगों को न्याय दिलाने जैसे ज्वलंत मांगों को लेकर होने वाला एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आज स्थगित हो गया। जिला कमेटी के निर्देशानुसार अगली तिथि तक धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया है। जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बहुत जल्द तिथि निर्धारित करते हुए व्यापक स्तर पर बिगुल फूंका जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here