भितहा सेमोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट…
बगहा/भितहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहा थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में जमुनिया मुसहर टोली चौक से शराब लेकर आ रहे स्प्लेंडर प्लस बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06 K 8570 एवं 200 एम0एल0 का 129 अदद बंटी बबली देशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के संदीप कुमार पिता राजदेव राम ग्राम रूपही थाना भितहा जिला प0चंपारण को 129 अदद देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बंध में मध्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड संख्या दर्ज कर उपरोक्त गिरफतार व्यक्ति को जेल भेजा जा रहा है।