मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ पटना बिहार के आह्वान पर मझौलिया प्रखंड के किसान सलाहकारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है। किसान सलाहकारों का कहना है कि विगत 13 वर्षों से कम मानदेय देकर बिहार सरकार उनका शोषण कर रही है जबकि किसान सलाहकार हमेशा किसानों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करते रहे हैं यहां तक की कृषि विभाग के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में किसान सलाहकार प्रमुख भूमिका निभाते हैं। किसान सलाहकारों का कहना है कि अगर उनकी मांग सरकार पूरी नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन हड़ताल में ज्ञानेश्वर कुमार, केशव कुमार सिंह, सचिन कुमार, राजेश्वर कुमार, रवि कुमार, रूपेश ठाकुर, अजीत कुमार, परशुराम सिंह, हरि किशोर सिंह, प्रदीप कुमार, नुरैन अंसारी, सुबोध कुमार, लाल बाबू राम, साहेब आलम, राजीव सिंह, उद्धव साह, पंकज सिंह आदि किसान सलाहकार शामिल है।गौरतलब हो कि किसान सलाहकारों के हड़ताल पर चले जाने के कारण बीज वितरण, प्रधानमंत्री किसान हेतु केवाईसी, एनपीसी लिंक, मिट्टी नमूना संग्रह, फसल सहायता योजना, फसल जांच कटनी, सांख्यिकी एवं विभागीय कार्य सहित उद्यान संबंधित कार्य भी बाधित हो गए है। किसान सलाहकारों के अनिश्चित काल हड़ताल पर चले जाने से सरकार की कृषि रोड मैप ग्रहण लग गया है तथा खरीद महा अभियान प्रभावित हुआ है। ज्ञानेश्वर कुमार, सचिन कुमार, मोहम्मद नरैन अंसारी सहित अन्य किसान सलाहकार का कहना है कि सरकार किसान सलाहकारों का समायोजन जनसेवक के पद पर अभिलंब करें अन्यथा हम सभी किसान सलाहकार चरणबद्ध आंदोलन पर उतरेंगे।