बेतिया/नरकटियागंज। पश्चिम चम्पारण बेतिया जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर निवासी एक किसान के दो बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने 47 हाजर 200 सौ रुपए उड़ा लिया हैं। शिकारपुर थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि कांड संख्या दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। किसान के बैंक खाता से अवैध निकासी करने वाले की गिरफ्तारी की जाएगी। प्राथमिकी में शिकारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी पवन साह ने बताया है कि उनके केनरा बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलग-अलग दो खाता से साइबर अपराधियों ने 10 हाजर 200 सौ, तथा 37000 रुपए की अवैध निकासी कर लिया है। जिसकी जानकारी उन्हें मैसेज के माध्यम से मिली। मोबाइल पर जैसे मैसेज आया, त्यों ही छानबीन प्रारम्भ किया। इस क्रम में पता चला की साइबर अपराधियों ने खाता से रुपये उड़ा लिया है।