टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत, बाइक सवार हुआ घायल।

0
1621

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। बेतिया स्टेशन रोड के हरिवाटिका चौक के समीप शनिवार की दोपहर टैंकर की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई।घटना के बाद टैंकर चालक भागने की कोशिश की लेकिन लोगो ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दी । थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जी एम सी एच भेज दिया उन्होंने बताया कि टैंकर चालक की पहचान लैरिया के विष्णुपुरवा निवासी के रूप में हुई है।चालक टैंकर लेकर बरौनी जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हुआ। बता दे कि महिला बाइक पर सवार बेतिया से इलाज करा घर जा रही थी, इसी बीच यह सड़क हादसा घटित हुआ। वही बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया गया। मृतका की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा निवासी कौशल पटेल की पत्नी प्रीति देवी, उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में की गई है। वे इलाज हेतु बेतिया आए थे, जहाँ इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हरिवाटिका चौक के समीप टैंकर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। जहाँ महिला टैंकर के पिछले पहिए की चपेट में आ गई।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की खबर मिलते ही परिजनों समेत गांव में कोहराम मच गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here