बरियरवा गांव के वार्ड नंबर 14 में सड़क पर बह रहा नाली का पानी।

0
634

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के सलहा बरिअरवा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में नाली नहीं होने के कारण बगल के लोगों के घर का पानी सीधे सड़क पर जमा हो जाता है। जिससे दर्जन भर परिवार के लोगों का आना जाना कष्टप्रद हो गया है। गंदा जल सड़क पर बह रहा है । जिसके कारण लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरिअरवा गांव निवासी व वर्तमान सरपंच रामजी साह ने बताया कि वार्ड नम्बर 14 में हरिवंश साह के घर से लेकर वाल्मीकि साह के घर तक पूर्व मुखिया अमरेश्वर सिंह के द्वारा इटीकरण का काम कराया गया था । उस समय लोगों को आने जाने में काफी सहुलियत हुई। परंतु अब अगल बगल के लोगो के घर बेकार जल मुख्य सड़क पर चला जा रहा है। जिसके चलते रोड पर डेढ़ फिट तक पानी बराबर लगा रहता है। उक्त सड़क से दर्जनों गांव के लोगो का आने जाने का रास्ता है । बरिअरवा गांव निवासी रिपुसूदन द्विवेदी,पवन राव, रामजी यादव, चुमन मणि तिवारी, अनिरुद्ध राव, राजेश साह, मालिक तिवारी, आदि ने बताया कि पानी निकासी व पी ,सी ,सी, निर्माण कार्य कराने को लेकर वर्तमान मुखिया अमित कुमार वर्मा से भी कहा गया लेकिन कोई पहल नहीं किया गया।इस बावत मुखिया अमित कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व मुखिया द्वारा नाली का निर्माण उक्त जगह पे कराया गया था लेकिन स्थानीय लोगो ने उस नाली को भर कर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके वजह से नाली का पानी सड़क पर आ रहा है उन्होंने बताया कि उक्त मामले को उच्च अधिकारियों को सूचित जा चुका है। जल्द ही कोई ठोस पहल किया जायेगा। इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here