जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

0
445

नरकटियागंज। जवाहर नवोदय विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण परिवार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस काफी हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया । जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कुमार सिंहने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में झंडोतोलन किया । जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कुमार सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारत सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है हमें अपने कर्तव्यों को लगातर निष्ठा पूर्वक करना है । सभा को संबोधित करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय वृन्दावन पश्चिम चम्पारण के विज्ञान शिक्षक श्री विश्वमोहन प्रसाद स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनायें दी और कहा कि भारत निरंतर हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है हमें अपने कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक करना है यही राष्ट्र की सच्ची सेवा है । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा के द्वारा परेड एवं रंगा रंग कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया । जवाहर नवोदय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री बृजेश कुमार एवं शारीरिक शिक्षिका मनीषा देवी के सफल निर्देशन में परेड एवं झंडोतोलन कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के समाजिक विज्ञान शिक्षक आशुतोष कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है आत्म निर्भर बन रहा है । हम सभी को अपने कार्यों सच्ची निष्ठा के साथ करना है । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण, डांस, गीत-संगीत जैसे अनेकों मनोहारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति संगीत शिक्षक नील रत्न ओझा के सफल निर्देशन में की गई । कार्यक्रम के अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय के जीवविज्ञान शिक्षक अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम के सफ़ल संचालन के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि राष्ट्र की सच्ची सेवा कर्तव्य निष्ठा है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का संचालन जवाहर नवोदय विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती सुष्मिता सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here