मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। हालांकि अचानक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। कई दिनों से धूप की तपिश झेल रहे लोगों को बारिश से राहत मिली है। इस बारिश से आम ,लीची और गन्ने की फसल को फायदा हुआ है तो धान के बिछड़े बोने के लिए अब खेतों में पर्याप्त नमी हो गई है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्धनाथ राय ने बताया कि लीची एवं आम उत्पादन करने वाले किसानों को फल के आकार में वृद्धि होगी और मिठास आएगी।