टीबी स्टार्टर किट की मदद से टीबी मरीज करेंगे नियमित दवा का सेवन।

0
506

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। टीबी मरीजों को नियमित दवा सेवन के लिए टीबी स्टार्टर किट बहुत जरूरी है जिससे कि मरीज एक भी खुराक को लेना न भूलें।यह बातें केएचपीटी के राज्य मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने कही।वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी के नए मरीजों को टीबी कैलेंडर दे रहे थे।इस दौरान केएचपीटी के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि टीबी की दवा का लगातार सेवन चिकित्सीय देखरेख में करना चाहिए एक भी खुराक नही छोड़नी चाहिए।वही एलटी अभय कुमार चौबे ने बताया कि टीबी मरीज को पौष्टिक भोजन करना चाहिए।मौके पर उपस्थित केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि इस टीबी स्टार्टर किट में एक कैलेंडर भी है जिससे मरीज को दवा सेवन के दौरान बरतने वाली सावधानी और खानपान के बारे में भी जानकारी दी गयी है।यह मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए एक गाइड है।वही इस दौरान टीबी के बारे में कोई भी जानकारी लेने के लिये फ़ोन ए फ्रेंड के तहत निशुल्क नंबर 1800 532 4600 दिया गया । जिस पर मिस्ड कॉल करके टीबी संबंधित कोई भी समस्या की पूछताछ की जा सकती है।मौके पर एलटी अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here