तेज आंधी के साथ ओला वृष्टि से मक्का ,गन्ना, आम व लीची फसल को नुकसान।

0
683

बगहा/चौतरवा। चौतरवा व बथवरिया थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम तेज हवा व हल्की बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। जिससे खेतों में, सड़कों पर और घर-आंगन में ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई। वही ओलावृष्टि से विभिन्न फसलों को नुकसान हुआ है। बुधवार की शाम अचानक ठंड हवा बहने लगी। अचानक आसमान में काले बादल छा गए। देखते देखते आकाश में बिजली चमकने लगी। गड़गड़ाहट हुई और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। फिर हल्की बारिश के साथ ओले पड़ने शुरू हो गए। जमकर ओलावृष्टि हुई और खेत से लेकर सड़क और घर-आंगन तक में ओलों की एक परत सी बिछ गई। अचानक मौसम की मार से एक बार फिर किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया। पहली बारिश में फसल खराब होने की सूचना है। वही मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों तक गरज के साथ बारिश एवं ओले पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार देर शाम हुई बारिश दस एमएम दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here