शादी से पहले बाप-बेटी का अरमान हुआ स्वाहा, कैश समेत सारा सामान जलकर हुआ खाक।

0
482

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के भैरोपुर गांव में बिजली के शर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने एक पिता के अरमानों को जलाकर राख कर दिया। इस भीषण आग ने कोशिला देवी के घर में खुशियों के पल को झटके में मातम में बदल दिया उनकी की बेटी की अगले महीना शादी होने वाली थी । घर में शादी की खुशी और गीत बज रहे थे लेकिन अचानक से इस अग्निकांड ने इस घर में मातम सा माहौल बना दिया है शादी को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी कपड़ों से लेकर जेवरात और स्वागत के लिए जो खर्च होने वाले थे वह कैश में रखे हुए थे तथा दमाद को देने के लिए उपहार के रूप में बाइक भी अगलगी की घटना ने उन सभी चीजों को जलाकर राख कर दिया ।अब इस अग्निकांड के बाद पीड़ित पिता अपने किस्मत को कोश कर रो रहे हैं ।खुशियां मातम में बदलते देख परिवार के मुखिया बहादुर राम की आंखों में आंसू थे की बेटी की शादी हैं। आग में सबकुछ जल गया। ऐसे में वह बेटी के हाथ पीले कैसे करेंगें।कौशल्या देवी ने बताया कि शादी के लिए जमा किए गए हर एक सामान जलकर राख हो गया । आग लगने के दौरान कुछ सामान नहीं निकाल पाए । कर्ज लेकर बेटी की शादी के लिए 1.50 लाख रुपए रखे थे। सोना ,चांदी , कपड़ा और बर्तन सब जलकर राख हो गया । 3 लाख का सारा सामान कुछ भी नहीं बचा । गौरतलब है कि इस भयावह अग्निकांड के बाद इस गांव में चारों तरफ मातम सा पसरा हुआ है घटना के बाद पंचायत के मुखिया सौदागर साह सहित अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है। अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि अग्नि से बेघर हुए पीड़ित परिवारों के बीच सरकारी स्तर पर प्लास्टिक का वितरण किया। तत्पश्चात अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव के स्थलीय रिपोर्ट समर्पित करने के बाद सहायता राशि अग्निकांड से पीड़ित परिवारों के बीच वितरित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here