प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।

0
520

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नम्बर 5 में वार्ड सदस्य संतोष कुमार तिवारी के आवास परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मैट्रिक व इंटर के छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार सरपंच पति रियाजुद्दीन अंसारी , रामेश्वर चौरसिया, रामा कांत ठाकुर, विंध्यवासिनी तिवारी, मुन्ना राय तथा शिव शंकर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड सदस्य समाजसेवी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतिभा सम्मान बच्चों को उर्जावान बनाता हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह से छात्र-छात्राओं के मनोबल में वृद्धि होगी। सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि देश का भविष्य विद्यार्थी हैं। प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। समाजसेवी रामेश्वर चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनका उत्साहवर्धन होता है।इसके साथ में वह दूसरों के लिए पथ प्रदर्शक भी होता है। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का हमें कुशलतापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। तदोपरांत वार्ड सदस्य संतोष कुमार तिवारी ने अपने पिता कौशल्यानंद तिवारी के 68 वा जन्मदिन के अवसर पर आस पास पंचायतो के वरिष्ठ नागरिकों को फूल माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा मुह मीठा कराया । कौशल आनंद तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सही दिशा में चलना चाहिए मेहनत से ही सफलता हासिल होगी । इस मौके पर समाजसेवी नीरज पांडे सहित गुड़िया कुमारी , ऋतु कुमारी , गोल्डी कुमारी , मोहित कुमार , रामजीत कुमार , ज्योतिष कुमार आदि छात्र छात्रा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here