डब्लू एच ओ की बैठक में आयुष्मान कार्ड बनवाने पर जोर।

0
605

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पतिलार के परिसर में कवच परियोजना फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में आयुष्मान शिविर आयोजन हेतु प्रखंड स्तर पर हितधारकों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए प्रति परिवार कैशलेश स्वास्थ्य उपचार की व्यवस्था है।इसके लिए पात्र लाभार्थियों का निबंधन एवं गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु नियमित निबंध शिविर आयोजित करने की आवश्यकता है। वहीं प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने उपस्थित सभी हितधारकों से इसके सफलता हेतु पंचायत स्तर पर लाभार्थियों की पहचान कर निबंध शिविर आयोजित कर शतप्रतिशत निबंध एवं गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु पहल करने की बात कही। इस क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर सूर्य नारायण महतो ने कहा कि हम इस योजना की सफलता हेतु पात्र लाभार्थियों का निबंधन एवं गोल्डेन कार्ड बनवाने में विभागीय सहयोग करेंगे । साथ ही नियमित निबंध शिविर आयोजित कर निबंधन कार्य पुरा करवाते हुए गोल्डेन कार्ड बनवाने में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एक अभियान की तरह आयुष्मान निबंध शिविर आयोजित कर चयनित लाभार्थियों का निबंधन एवं गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु अपने अपने क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। मौके पर प्रखंड समन्वयक सिस्टर निरुपा, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र, समाज सेवी अभय कुमार उपाध्याय, डब्लू एच ओ मोनिटर सचिन अग्रवाल, लालसा देवी, सुनीता देवी, आशा देवी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here