कूड़ा कचरा उठाने को लेकर शहरों के बाद अब पंचायतों में भी अभियान हुआ तेज।

0
480

बगहा/वाल्मीकिनगर। महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर साफ़ सफ़ाई औऱ कूड़ा कचरा उठाने को लेकर शहरों के बाद अब पंचायतों में भी अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में इंडो नेपाल सीमा पर स्थित लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में तक़रीबन 10 किलोमीटर विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान गांव गांव, घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। दरअसल लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत हर घर शौचालय निर्माण के बाद अब छोटे बड़े दो दो डस्टबीन का वितरण प्रत्येक परिवार में किया जा रहा है ताक़ि लोग अपने घरों से गीले व सूखे कचरों का उठाव कर संक्रमण से बचाव औऱ बीमारियों के फैलने से रोक सकें । बताया जा रहा है कि पश्चिम चंपारण ज़िला में पहली बार ग्रामीण क्षेत्र बगहा 2 प्रखंड के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में तक़रीबन 7000 डस्टबीन 3500 परिवारों के बीच वितरण किया जाना है औऱ यहीं वजह है कि अभियान के दूसरे दिन भी पंचायतों के लोगों को साफ़ सफ़ाई के साथ कचरों के निस्तारण की पूरी जानकारी दी जा रही है । बता दें कि लोहिया स्वच्छता अभियान की पर्यवेक्षक हसीना नेशा की मौजूदगी में मुखिया मालती देवी ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच डस्टबीन का वितरण किया इसके पहले हज़ारों की संख्या में लोगों ने जागरूकता रैली में भाग लिया । ख़ास बात यह है कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी अब यह समझने लगे हैं कि गांव साफ़ औऱ सुंदर होगा तभी देशभर में स्वच्छता अभियान को मुक़ाम तक पहुँचाया जा सकेगा । कोरोना काल में इसी लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में प्रवासी मजदूरों ने साफ़ सफ़ाई औऱ रग रोगन के साथ वृक्षारोपण कर नज़ीर पेश किया था जिसके बाद यह वानगी अब मुहिम के तौर पर मुक़ाम हासिल करने की ओर अग्रसर है। इस स्वच्छता अभियान की शुरूआत 2014 में सबसे पहले पीएम मोदी ने की थी आज वह सुदूरवर्ती इलाकों में भी रंग लाने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here