श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई महुअवा में कलश यात्रा , हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल।

0
662

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के चनायन बांध पंचायत अंतर्गत सीमावर्ती गाँव महुअवा में आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर भक्ति भावना के बीच कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में विकास बाबा, प्रकाश साह ,छोटे लाल शर्मा , नागेंद्र शर्मा ,राजेश्वर महतो शामिल हुए।
कलश यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गाजे-बाजे घोड़े के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में भाग लिए। जहां जल यात्रा का शुभारंभ गजराज पूजन के साथ किया गया। इस कलश यात्रा में 1001 कुंवारी कन्याओं महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर जल भरी के लिए निकली इस दौरान श्रद्धालु जय शिव , बोलबम का नारा लगाते रहे । कलश यात्रा
महुअवा यज्ञ स्थल से क्षेत्र का भ्रमण करते हुए भंगहा मोतीछापर पोखरा पहुँची जहां विधि विधान के साथ पूजा कर जलभरी की गई । जल भरी के बाद क्षेत्र भ्रमण करते हुए
कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना किया गया। इस दौरान आसपास का माहौल भक्तिमय रहा। यज्ञाधिस विकास बाबा ने बताया कि आज कलश यात्रा निकाली गई है । 9 मई को यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा तथा पूर्णाहुति 19 मई को होगी । इस यज्ञ में अयोध्या का रामलीला, धार्मिक प्रवचन सहित कई प्रकार के झूले शामिल है।यज्ञ को सफल बनाने को लेकर सम्पूर्ण ग्रामीण पूरी तनमन्यता से जुटे हुए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here