सियाराहा नाला पर पुल की मांग जोर पकड़ती जा रही है।

0
581

बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा के चौबरिया व बीबी बनकटवा पंचायत के बरियरवा गांव के बीच सियाराह नाला पर पुल नही होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त गावों के बीच पुल नहीं होने से ग्रामीणों को साल के चार महीना आवागमन में भारी परेशानी होती है। इस बावत चौबरिया निवासी मानसफ मियां,हिदायतुल्ला अंसारी, अजय सिंह, अमित सिंह व बरियरवा गांव निवासी दीनानाथ यादव,शत्रुधन यादव, रवींद्र राव,दिनेश राव,राम देव यादव,मुन्ना राव, आदि बताते हैं बरसात के चार महीना हमें घोर परेशानी उठानी पड़ती है। लगभग 600 मीटर की दूरी जब 7 किलोमीटर में बदल जाती है। नाला पर पुल निर्माण नहीं होने के कारण प्रतिवर्ष लगभग चार माह बरसात में उक्त मार्ग से आवागमन ठप हो जाता है। इस संदर्भ में क्षेत्र के सांसद व विधायक से कई बार गुहार लगा चुके है। परंतु आश्वासन के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं हो सका। चुनाव बाद सब आश्वासन ठंडे बस्ते में बंद हो जाते हैं। वही उक्त पुल के संदर्भ में दोनों पंचायत की मुखिया बताती हैं कि वह पंचायत स्तर से संभव नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान उक्त समस्या की ओर आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here