निर्माणाधीन टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर का निर्माण ससमय करें पूर्ण:- जिलाधिकारी।

0
490

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग में निर्माणाधीन टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा किया जाय। प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित किया जाय। गुणवत्ता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्माणाधीन टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर के प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं संवेदकों को निर्देशित कर रहे थे। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कलस्टर में आधारभूत संरचनाओं का कार्य लगभग 85 प्रतिशत हो गया है। फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही पूरा करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कलस्टर में रेलिंग के साथ रैम्प, इंटरनल रोड, कैंटिन, इलेक्ट्रीक पोल, स्ट्रीट लाईट, विद्युत वायरिंग आदि का कार्य ससमय पूरा करा लिया जाय। कार्यपालक अभियंता, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र नियमित रूप से कार्यों का अनुश्रवण तथा निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर फंक्शनल हो जाने पर पश्चिम चम्पारण जिले के लिए एक और उपलब्धि होगी। इससे रोजगार सृजन को काफी बल मिलेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सिंह सहित कार्यपालक अभियंता, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना, क्षेत्रीय प्रबंधक, बियाडा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here