शराब की पेटियों से भरा मिला बोलेरो, पुलिस ने जब्त किया।

0
552

बेतिया/मझौलिया। बिहार में शराबबंदी कड़ाई से लागू है। इस कानून को लागू करवाने के मुहिम में प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है। कोशिश यही है कि इस कानून को सख्ती से लागू करवाया जाए। और शराब की तस्करी करने वालो पर नकेल कसा जाए। शराब तस्कर का पूरा फोकस इस बात पर है। कि कैसे पुलिस को चकमा दिया जाए। कैसे वो टेक्निक लगाई जाए जिससे पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारीयो को शराब की भनक तक ना लगे । इसी कड़ी में मझौलिया पुलिस ने स्टीकर लगा हुआ बारात के बोलेरो गाड़ी में शराब छिपा कर तस्करी के लिए ले जा रहा था। क्या कोई इस बात की कल्पना कर सकता है कि बारात का स्टिकर लगा ब्लेरो गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ा जाएगा। रात्रि गश्ती के दौरान थाना अध्यक्ष अभय कुमार ए.एस.आई संजय कुमार द्वारा राजघाट स्थित शिव मंदिर के समीप लाल रंग का बलेरो गाड़ी को जाँच किया जांच के दौरान चालक भागने का प्रयास किया। लेकिन चालक के संतुलन खो देने से गाड़ी फस गई ।शराब कारोबारी गाड़ी से उतर कर चकमा देकर भागने में सफल रहे।लेकिन मझौलिया पुलिस ने बोलेरो और उसमें रखा 27 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि 27 कार्टून अंग्रेजी शराब में शराब में 26 कार्टून एट पीएम अंग्रेजी शराब 180एम एल का कुल 1280 पीस यानी 230 लीटर 400 एम एल तथा एक कार्टून रॉयल स्टैग 13 पीस 750 एम एल का कुल 9 लीटर 750 मिलीलीटर बरामद टोटल 1293 पीस शराब बरामद किया गया है। जप्त बोलेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 01 टी 6248 है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो पर शादी का स्टीकर सटा हुआ है जिस पर आदित्य संग किरण स्थान नकटी पटेरवा से चंडी स्थान लिखा हुआ है। उक्त बोलोरो लाल सरैया से होते हुए सरिसवा की तरफ जा रही थी। कारोबारी भागने में सफल रहे। पुलिस बोलेरो मालिक सहित अज्ञात कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है। बताते चलें कि पूर्व में भी चावल के आड़ में तथा ट्रक पर लदे साइलेंट जनरेटर में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here