फर्जी क्लिनिक संचालकों में मचा हड़कंप, क्लीनिक छोड़ भाग खड़े हुए झोलाछाप डॉक्टर।

0
1837

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में काफी मात्रा में बगैर अनुमति के अवैध रूप से निजी क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड, जांच घर संचालित किया जा रहा है। जिसके आलोक में सिविल सर्जन के निर्देशित पत्र के आलोक में एक जांच टीम गठित कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया गया। संचालित सभी नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर, जांच घर का जांच मानक के अनुरूप करते हुए जांच प्रतिवेदन का अधोहस्ताक्षरी के समक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।ताकि अबैध रुप से संचालित संस्थानों का कार्यवाही करते हुए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जा सके। जांच के दौरान गठित टीम की भनक मिलते ही अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड, जांच घर, दवा की दुकान संचालकों में हड़कंप मच गयी।जांच की दौरान एम आई के हॉस्पिटल, एस. डी. सी कंप्यूटराइज जांच घर तथा डिजिटल एक्सरे, मुखिया चिकित्सा सेवा सदन ,एम,आई क्लिनिक पब्लिक जांच घर, चांदसी डेंटल क्लिनिक नर्सिंग होम सहित अन्य नर्सिंग होम बंद पड़े मिले। कई प्रतिष्ठान के संचालक क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए। इस अभियान के अंतर्गत कई क्लिनिक की जांच की गई। कई क्लिनिक बंद पड़े मिले। उनके चिकित्सीय प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए विभाग को भेजा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने कहा कि अवैध संस्थानों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से छापेमारी अभियान जारी रहेगी। इस छापेमारी अभियान में डॉ अनुपम प्रसाद, डॉ अविनाश कुमार, एमएफडब्ल्यू के विनय तिवारी एसआई लाल साहेब प्रसाद दल बल के साथ शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here