स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मझौलिया के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन।

0
1009

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।विभागीय निर्देश के आलोक में आयोजित मेले में बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।इसमें ब्लड प्रेशर,डायबिटीज की जांच के साथ टीबी,एनीमिया आदि बीमारियों पर जागरूक भी किया गया।इस दौरान प्रखंड के रामनगर पंचायत स्तिथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) डोर्थी शर्मा ने बताया कि हेल्थ मेला में एक ही जगह पर स्थानीय लोगों के लिए कई जरूरी जांच और निःशुल्क दवा का इंतेजाम किया गया था।मेले में पहुँचे दर्जनों लोगो को ब्लड प्रेशर,मधुमेह,गर्भावस्था के दौरान जरूरी देखभाल,एनीमिया प्रबंधन,टीबी बीमारी सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधित मामलों के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने टीबी बीमारी के बारे में विस्तृत चर्चा कीं। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया की विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है।डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों को उनके घरों के आसपास सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने का विभागीय निर्णय महत्वपूर्ण है।इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओँ का लाभ उपलब्ध कराना विभाग का प्रमुख उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here