रायबारी महुअवा में पूर्व में हुए सुरक्षात्मक बांध का बगहा एसडीएम ने किया निरीक्षण।

0
1555

बगहा। बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुअवा में हुए पूर्व में सुरक्षात्मक बांध का गुरुवार की दोपहर सिवील एस डी एम बगहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा -1, सीओ एंव फल्ड विभाग के जेई, एसडीओ द्वारा रायबारी महुअवा में हुए पूर्व में शुरक्षात्मक बाधं का संयुक्त रूप से गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बगहा एसडीएम साहीबा ने बांध में हुए रैन कट एंव पानी से हुए कटाव की जगह पर तत्वरित मरम्मत कार्य कराने का आदेश दिया। साथ ही बांध पर मवेशी एंव झोपड़ी द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण कारियों को बांध की भूमी को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दीया। वही ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न कठिनाईयां से अवगत कराया। मौके पर ग्रामीण शफीउररहमान, मुखिया मो०आजाद, पूर्व मुखिया शमशाद अली फ़ीरोज़ अहमद, शकील अहमद, बकसुल्लाह चांदसी साह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here