मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में तेज पछुआ हवा के कारण प्रखंड क्षेत्र में दोअलग-अलग जगहों पर आग लग गई जिसमें पहला सरिसवा बाजार वार्ड नम्बर 7 स्थित रामचंद्र साह के घर में अचानक आग लगने से लाखों की क्षति हुई है पंचायत के मुखिया सोहन साह ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी सूरज कांत को दी। तथा उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। तो दूसरा रुलही पंचायत के वार्ड नंबर 6 में शिवनाथ यादव के घर में लगी अचानक आग से कपड़ा, बर्तन ,गहना,बैलगाड़ी का काठ, नगदी फर्नीचर आदि आग की भेंट चढ़ गए आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग ने सब कुछ स्वाहा कर दिया।पंचायत के मुखिया पम्मी सिंह के सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। पंचायत के समाजसेवी मनिल सिंह ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है इधर अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को भेज क्षति का आकलन करा कर सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।