बगहा गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय का दर्जनों होमगार्ड अभ्यर्थियों ने भर्ती की तिथि निर्धारित नही होने को लेकर किया घेराव।

0
1231

चौतरवा से कुन्दन कुमार यादव की रिपोर्ट…..

बगहा/चौतरवा। बिहार गृह रक्षा वाहनी के दर्जनों अभ्यर्थियों ने चयन भर्ती का तिथि निर्धारित नही होने के विरोध में सोमवार को बिहार गृह रक्षा वाहनी कार्यालय बगहा पहुंच कर डीएसपी अनिल कुमार शर्मा का घेराव कर भर्ती तिथि निर्धारित करने की मांग पर अड़े रहे साथ ही साथ अभ्यर्थियों ने ये भी दावा किया है कि राज्य सरकार के द्वारा 2011 में बिहार गृह रक्षा वाहिनी भर्ती के लिए भर्ती निकाली गई थी। अबतक 13 वर्ष बाद भी अभ्यर्थियों की भर्ती की बहाली तो शुरू हुई जिसमें सिर्फ बेतिया जिला के लिए 26 मई से 3 जून तक चयन की तिथि निर्धारित किया गया है ।जबकि पुलिस जिला बगहा के अभ्यर्थियों के चयन के लिए अभी तक कोई तिथि का निर्धारण नहीं किये जाने पर अभ्यर्थियों में काफी नाराजगीबनी हुई है। साथ ही साथ बगहा पुलिस जिला के अभ्यार्थियों ने कहा कि पश्चिमी चंपारण बेतिया के लिए भर्ती चयन के लिए एक साथ सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन बगहा पुलिस जिला के अभ्यर्थियों के साथ सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है। इस संबंध में बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय बगहा के डीएसपी अनिल कुमार शर्मा ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर सभी जिला में तिथिवार भर्ती चयन किया जाएगा ।जिला में प्रथम फेज में बेतिया में चयन भर्ती किया जा रहा है। उसके बाद पुलिस जिला बगहा का चयन भर्ती कराया जाएगा पूर्व में अभ्यर्थियों के चयन के लिए तत्कालीन जिला अधिकारी से चैन भर्ती से संबंधित समस्याओं को रखा गया था जिस पर विभागीय स्तर पर अस्वस्थ किया गया था कि जल्द ही तिथि का निर्धारण कर भर्ती किया जायेगा इस मौके पर अभ्यर्थियों में मनोज कुमार कुन्दन यादव अंगद यादव संतोष राय मुन्ना यादव लाल बाबू यादव अंकित कुमार रविंद्र यादव जय प्रकाश चौधरी प्रदीप चौधरी प्रमोद यादव के साथ अन्य अभ्यार्थी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here