देशी तमंचा के साथ संदिग्घ गिरफ्तार, दो बाइक चोर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
768

बगहा। बगहा जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के उत्तरप्रदेश बिहार सिमा के बांसी स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के आलोक में रविवार की संध्या वाहन जांच अभियान के क्रम में एक तमंचा के साथ एक संदिग्द व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति तैयब अंसारी के रूप में हुई है उसके पास से 9 एमएम के देशी तमंचा के साथ दो कारतूस भी बरामद हुआ है। साथ ही ठकरहा थाना ने गश्ती के दौरान दो बाइक चोर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि धनहा थाना क्षेत्र के बांसी चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक 9 एमएम का देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पड़ोसी राज्य उ.प्र. के पडरौना थाना जिला कुशीनगर का रहने वाला है। जिसकी आपराधिक गतिविधि की जानकारी के लिए स्थानीय थाना से संपर्क किया जा रहा है। दूसरी ओर यूपी बिहार की सीमा से सटे भितहाँ थाना के द्वारा वाहन जांच के क्रम में दो बाइक के साथ दो लोगो की गिरफ्तारी हुई है जिसमे दोनो बाइक चोरी की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here