बाँसी में कांशीराम साहब की 89वी जयंती मानयी गई।

0
578

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..

बगहा/मधुबनी। बहुजन चेतना मंच इकाई पं चंपारण के तत्वावधान में बामसेफ तथा बीएसपी के संस्थापक सामाजिक परिवर्तन आर्थिक मुक्ति एवं राजनैतिक चेतना पैदा करने वाले बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की बुधवार को 89वी जयंती जय भीम पुस्तकालय गौतमबुद्ध नगर मेन रोड बांसी कठार कार्यालय पर मनायी गई। जिसकी अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष मा नंदलाल बौद्ध ने किया तथा संचालन तुलसी रंजन मौर्य ने किया। इसमें जयप्रकाश कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा, मोतीलाल यादव, विनय कुशवाहा, रामाशीष अकेला, बिरजेश गौतम, प्रमोद भारती, रामाशंकर पटेल, महेंद्र कुमार भारती, रविश भारती, फुलबदन भारती इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर किए तथा मंच के माध्यम से केन्द्र सरकार से मान्यवर कांशीराम साहब को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here