परसौनी में हो रहे टी 20 टूर्नामेंट के दूसरे दिन मझौवा व जैनीटोला के बीच खेला गया।

0
708

बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के परसौनी में टी 20 क्रिकेट लीग बसवरिया पंचायत का शुक्रवार को दूसरा मैच मझौवा और जैनीटोला के बीच खेला गया। वही आज के मैच के मुख्य अतिथि रहे सलहा बरियरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा। मुखिया अमित वर्मा ने टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। खेल की शुरुआत मझौवा व जैनीटोल के बीच टॉस खेला गया जिसमें जैनीटोला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। तथा मझौवा टीम को गेंदबाजी करने को दिया। वही 18 ओवर में जैनीटोला की टीम ने 124 रन बनाए। जिसके ज़बाब में मझौवा की टीम ने मात्र 9 ओवर में 125 रन बनाकर विजई हुई। वही इस मैच के मैन ऑफ द मैच फैयाज को चुना गया।वही मैच के एंपायर अजय यादव, व राजन कुमार तथा कॉमेंटेटर गुड्डू कुमार व स्कोरर नितेश कुमार रहे। वही फील्ड में दर्शकों की काफी भीड़ देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here