बेतिया/नरकटियागंज। नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड के भितिहरवा गांधी आश्रम में राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार 28 फरवरी 2023 को पहुंचकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को फूलमाला पहना कर उनकी प्रार्थना रघोपति राजा राम गाया । वही उपेंद्र कुशवाहा ने दर्शको को सम्बोधन करते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को पन्द्रह वर्ष पुराना बिहार बनाने के लिए प्रतिज्ञा कर लिए हैं और उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार केवल कानून बनाते हैं । जैसे कि उन्होंने बिहार में शराब बन्द करने का कानून बनाया लेकिन उनका कानून धरातल पर नही उतर पाया और पहले से अधिक शराब अब महंगा हो गया है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार के सिस्टम में नलजल का जैसा छेद है क्योंकि टंकी में पानी रहते हुए भी नल तक पहुंच नही पता है । क्योकि रास्ते के पाइप में छेद हैं। इसी प्रकार नीतीश कुमार तो कानून बना दिए हैं लेकिन इसका लाभ पुलिस प्रसाशन उठा रही है। उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार बापू के आश्रम में आकर कसम खाकर गए लेकिन पूरा नही कर पाए। मैं बापू का कसम लिया हूं कि मैं जो बिहार को सोने का चिड़िया बनाने का कसम लिया हूँ उसे जरूर पूरा करके दिखाऊंगा। मैं बिहार को पन्द्रह साल पुराना बिहार नही बनने दूंगा और बेरोजगार नौजवानों को रोजगार का भी व्यवस्था करूँगा इसलिए भितिहरवा आश्रम से विरासत बचाओं नमन यात्रा कर रहा हूँ। सभा मे उपेंद्र कुशवाहा जिन्दावाद का नारा गूंजता रहा। फूल माला पहनाकर उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया।