पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने गन्ना विक्रय केंद्र व महाविद्यालय के स्थापना की मांग को लेकर ठकराहा बाजार में की बैठक।

0
528

बगहा/ठकराहा। पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले ठकराहा प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने गन्ना विक्रय केंद्र व महाविद्यालय के स्थापना की मांग को लेकर ठकराहा बाजार में बैठक की, यह बैठक पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर निजामुदीन अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन मनोज साह ने किया तथा संबोधन समिति के सदस्यों समेत दर्जनों किसानों ने की समिति के अध्यक्ष निजामुद्दीन अली ने कहा कि ठकराहा प्रखंड क्षेत्र गंडक नदी के दोआब में बसा है। बगहा शुगर मिल को गन्ना विक्रय करना यहां के किसानों के लिए संभव नहीं है इस परिस्थिति में सरकार को चाहिए कि निकटवर्ती सेवरही चीनी मिल प्रखंड क्षेत्र के किसानों का गन्ना खरीदे इस पर विचार करे और सार्थक पहल करे।ताकि किसानों को अपना गन्ना बेचने में सहूलियत हो।वही सचिव विजय चौधरी ने बताया कि गंडक पार के चारो प्रखंड मधुबनी,पिपरासी,भीताहा एवं ठकराहा के छात्रों को ऊंच शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक भी महाविद्यालय नही है,हम सरकार से महाविद्याल की मांग करते है और आंदोलन के लिए संकल्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here