मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस कोहड़ा नदी पुल संख्या 248 के समीप गुरुवार को ब्रेक जाम होने के कारण बर्निग ट्रेन बनने से बच गई। लिहाजा मझौलिया रेलवे स्टेशन से पहले जेनरल बोगी के नीचे धुंआ व आग की लपटें निकलने लगी। आग से उठ रहा तेज धुंआ बोगियों के अंदर पहुंचा तो यात्री घबराकर चिल्लाने लगे। अफरातफरी का माहौल मच गया। धुंआ स्लीपर बोगी से सटे चार नम्बर सामान्य बोगी से उठती प्रतीत हो रही थी। यात्रियों का शोरगुल सुनकर ट्रेन रोकी गई। गार्ड व चालक द्वारा बोगियों का अवलोकन कर
अग्निशमन यंत्र से ब्रेक शू में लगी आग पर नियंत्रण किया। करीब आधा घंटा बाद जब आग से गर्म हुए पहियो के ठंडे हुए तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।स्टेशन अधीक्षक मुंद्रिका सिंह ने बताया कि हमारे यहाँ थ्रू आन अमरनाथ एक्सप्रेस पास की है। गौरतलब हो कि मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज रेलखंड पर लगभग 20 दिन पहले मोहद्दीपुर रेलवे गुमटी के समीप सत्याग्रह एक्सप्रेस दो भागों में बटी हुई थी । हालांकि रेलवे अधिकारी इस घटना को सामान्य बता रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से आग की लपटें दिखी और धुआं उठा उससे ट्रेन में सवार यात्री किसी बड़ी अनहोनी की आशंका लिए डर गए थे।