मधुबनी से सफरुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट……
बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बाँसी -धनहा मुख्य मार्ग पर तमकुहा के समीप दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घायल युवक का ईलाज निजी अस्पताल में कराया गया। घायल का दाहिना पैर टूट गया है। वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार तमकुहा गांव निवासी मलबाबू यादव उम्र 19 वर्ष घर से अपने खेत में जा रहे थे। कि अचानक सामने से आ रही अज्ञात बाइक ने ठोकर मार दिया। जिससे मालबाबू यादव बाइक से गिरकर घायल हो गया। आनन फानन में परिवार वालो के द्वारा एक निजी अस्पताल में ईलाज कराया गया। वही अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गया। तमकुहा पंचायत के मुखिया फारुख अंसारी ने बताया कि युवक काफी घायल हैं। उसका दाहिना पैर टूट गया है। ईलाज जारी है।