बगहा। बगहा एक प्रखंड के पंचायत बसवरिया में भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तत्वावधान में जन आरोग्य समिति का गठन किया गया।वही इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने किया।मुखिया ने बताया कि जन आरोग्य समिति के गठन किये जाने से अब पंचायत स्तर पर ही लोगों के स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का निदान आसानी से कराई जा सकती है,खासकर इसका सबसे ज्यादा लाभ पंचायत के गरीब तबके के लोगों को होगा,जिन्हें उचित इलाज व सलाह के लिए भटकना पड़ता था।हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में सरकार द्वारा जारी परिवारों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड के लाभ भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।मुखिया ने कहा कि पंचायत में हर तबके के लिए मूलभूत सभी सुविधाओं की व्यवस्था कराना ही पहली प्राथमिकता है।जिससे प्रखंड का काम अब सीधे पंचायत स्तर पर ही लोग करा सकेंगे।मौके पर मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लोकेश कुमार शर्मा, एएनएम रीता कुमारी,पंचायत की आशा तथा स्थानीय लोगों के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तहत जन आरोग्य समिति का किया गया गठन।
-
RELATED ARTICLES