बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगा कर भूमि संबंधित विवादो की सुनवाई की गई जिसमें थाना के एस आई कामेश कुमार एवं राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आधा दर्जन मामले की सुनवाई के उपरोक्त दारोगा एवम कर्मचारी ने सँयुक्त रूप से कहा कि आधा दर्जन मामले आये लेकिन उसकी पूर्ण सुनवाई नही हो पाई। अगले शनिवार को सभी मामले की सुनवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद थाना के एस आई कमेश कुमार ने बताया कि जमीन संबंधित मामलों की सुनवाई के दौरान जटिल मामला होने के कारण अगली दिन मुकर्रर की गई है। अभी किसी भी मामले की सुनवाई नही की गई है सभी लोगों को अगले शनिवार को बुलाई गयी है।