पर्यटन के लिए आये सैलानियों के लिए लगाए गए वाल्मीकिनगर में 42 जगहों पर वाईफाई कनेक्शन।

0
679

वाल्मिकिनगर से निखिल अंसारी की रिपोर्ट……

बगहा/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मिकिनगर वन क्षेत्र में वीटीआर भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को पर्यटन स्थल पर नेटवर्क संबंधित परेशानियों को लेकर अनेक दिक्कतें होती थी। जिससे वह अपने सगे सम्बन्धियों यार दोस्तों से संपर्क में नहीं रह पाते थे। जिसे लेकर पर्यटन एवं वन विभाग की ओर से वीटीआर स्थित टूरिस्ट स्थलों पर पर्यटकों, एवं सैलानियों की सुविधा के लिए कई जगहों पर वाईफाई लगाई जा रही है। वाल्मीकिनगर रेंज के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि टूरिस्ट स्थलों पर नेटवर्क ना होने से पर्यटको को बहुत परेशानियां होती थी जिससे वह अपने घर वाले एवं यार दोस्तों से संपर्क में नहीं होते थे जिससे उन्हें असहज महसूस होती थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए पर्यटन विभाग एवं वन विभाग ने नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाने के लिए एवं सैलानियों के सुविधा के लिए 42 वाई फाई लगाए गए ताकि वीटीआर के वादियों के दीदार के समय पर्यटकों को नेटवर्क की असुविधा से बेज़ार नहीं होना पड़े और मज़े में वीटीआर के हसीन वादियों का लुफ्त उठा सके। उन्होंने बताया कि हाथी शाला एरिये में 4 एपीसी, कवलेश्वर 3, कवलेश्वर झूला 3, इको पार्क 4, जंगल कैम्प 6, वाल्मीकि विहार गेस्ट हाउस 10, गंडक सफारी नौका यान (बोटिंग) 2, गोलघर 2, सभागार 4, जलसंसाधन विभाग गेस्ट हाउस में 4 वाई फाई टोटल 42 वाई फाई लगाए जा रहे है । बताते चलें कि टूरिस्ट स्थलों पर यह सुविधा मिल जाने से पर्यटकों को सगे सम्बन्धियों के संपर्क में रहते हुए पुरी तरह से एन्जॉय कर सकेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here