बेतिया समाहरणालय परिसर में 04 फरवरी को लगेगा विशेष चिकित्सा शिविर।

0
650

बेतिया। कार्य क्षमता एवं कार्य कुशलता के दृष्टिगत समाहरणालय कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति जिला प्रशासन गंभीर है। इस हेतु समाहरणालय परिसर में 04 फरवरी 2023 को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर में कर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के आधार पर उनकी चिकित्सीय जांच करायी जायेगी तथा चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। विशेष चिकित्सा शिविर में जेनरल फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, इएनटी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक सहित एनसीडी चिकित्सक समाहरणालय कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इस संदर्भ में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में स्थापना उप समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण द्वारा सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण को 04 फरवरी को समाहरणालय परिसर में चिकित्सीय सुविधाओं के साथ विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन कर कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करने की व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही जांचोपरांत कर्मियों के स्वास्थ्य की अद्यतन स्थिति के संबंध में समंतव्य प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है ताकि उन्हें नियमानुकूल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here