बगहा। शराब तथा उसके कारोबारियो का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस का खौफ बिल्कुल ही नही है ऐसे में बगहा नगर थाना की पुलिस ने एक शराब की होम डिलिवरी करने आए धंधेबाज को गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं । मामले की जानकारी बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया की सूचना मिलते ही नगर थाना के अवर निरीक्षक सतीश कुमार को पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया। धंधेबाज धनहा थाना के मधुबनी गांव निवासी बशीनदर यादव बाइक से गोडीयापट्टी निवासी गुमटी दुकानदार मुन्ना राम के घर शराब की डिलिवरी देने आया था। जब उसकी तलासी ली गई तो उसके शरीर में 40 पीस फ्रूटी अंग्रेजी शराब मिला। उसके बाइक से 44 पीस शराब बरामद किया गया है। 180 एमएल का टेट्रा पैक 84 पीस बरामद किया गया। इस दौरान मुन्ना राम घर छोड़ कर फरार हो गया। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज के साथ कारोबारी मुन्ना राम पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
शराब का खेल जारी, शराब की होम डिलिवरी करने आए धंधेबाज को पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार।
-
RELATED ARTICLES