Wednesday, September 27, 2023
Home पश्चिमी चम्पारण मझौलिया फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में बरदाहा ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, 95...

मझौलिया फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में बरदाहा ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, 95 रन से बरदाहा ने जगदीशपुर को हराया।

-

राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया हाई स्कूल के स्टेडियम में ए. एच होली मिशन स्कूल के सौजन्य से आयोजित मझौलिया प्रीमियर लीग क्रिकेट फाइनल टूर्नामेंट मैच बरदाहा और जगदीशपुर के बीच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थाना अध्यक्ष अभय कुमार, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर साबिर अली ,पत्रकार संघ के मुस्लिम जमाल शास्त्री, मझौलिया मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश तथा ए .एच होली मिशन स्कूल के डायरेक्टर मुन्ना खान मौजूद रहे। आयोजकों द्वारा आगंतुक अतिथियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। फाइनल मुकाबले में बरदाहा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और 14 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगदीशपुर की टीम ने 11 ओवर में 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। जिसमें 95 रन से बरदाहा ने जगदीशपुर टीम को हराया दिया। और विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। मौजुद अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को कप और मेडेल दे सम्मानित किया गया। जिसमें मैन ऑफ दी मैच विपिन कुमार स्कोरर धीरू सिंह तथा मैन ऑफ द सीरीज इरशाद आलम व कॉमेंटेटर शोएब खान थे। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने स्पॉन्सर ए .एच होली मिशन स्कूल के निदेशक मुन्ना खान सहित क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि गांव में ऐसे आयोजन कराने ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। दोनो टीमो द्वारा काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया।इसलिए मैच काफी रोमांचक रहा।
डॉक्टर साबिर अली ने कहा कि
सभी जाति व धर्म तथा समुदाय के लोग एक जुट रहकर सौहार्द का वातावरण तैयार करे। खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने कहा कि खेल सामाजिक समरसता कायम रखता है तथा आपसी नफरतों को दूर करता है खेल में जीत हार होती रहती है। इस मौके पर खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Patna news24 livehttp://patnanews24live.com
Patna news24 live is the no 1 portal to provide you with latest news on Crime, Entertainment, Sports etc.We provide you with the latest breaking news and videos quicker than anyone else in the industry so stay tuned and follow us on Facebook,youtube, Twitter & Instagram
RELATED ARTICLES

तीन साल से नल-जल योजना बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश।

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट बगहा/भैरोगंज। सात निश्चय योजना के तहत पंचायतों में लगे नल जल योजना से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल...

विदेशी शराब के साथ कार जप्त, चालक फरार।

बगहा/धनहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डीही चौक से बंसी टोला जाने...

सड़क दुर्घटना में कार गिरा गड्ढे में, बाल बाल बचा चालक।

बगहा। बगहा बेतिया एनएच 727 के डुमरिया में हुई तेज रफ्तार कार अनियंत्रित गिरा गड्ढे में बाल बाल बचा सवार। बता दें कि आये...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!