बगहा/ठकराहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत ठकराहा प्रखंड के बेलावरीपट्टी गांव में एक नीलगाय घुस गई। जिसको देख गांव में कुत्तों की झुंड इकट्ठा हो गई और कुत्तों के झुंड से बचने के लिए इधर उधर गांव की सड़को पर भागने लगी इसी बीच सड़क के किनारे खड़ी एक माहिल और 6 वर्षीय बच्चे पर नीलगाय ने छलांग मार दी जिससे महिला और बच्चे दोनो घायल हो गए स्थानीय लोग दोनो घायलों को ठाकराहा पीएचसी लेकर पहुंचे जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घायल महिला की पहचान बेलवारीपट्टी निवासी रामायण चौहान की पत्नी मनोरमा देवी तथा राजन चौहान के 6 वर्षीय पुत्र गोविंद के रूप में हुई है।ग्रामीणों के अनुसार सड़को से गुजर रहे सरस्वती विसर्जन जुलुश में बज रहे डीजे की आवाज सुनकर व्याकुल नीलगाय गांव में घुस गई और गांव में इधर उधर दौड़ने लगी इसी दौरान महिला और बच्चे नीलगाय के छलांग के चपेट में आ गए।