मझौलिया में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर हुआ उद्घाटन।

0
476

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया हाई स्कूल के स्टेडियम में ए. एच होली मिशन स्कूल मझौलिया के सौजन्य से आयोजित मझौलिया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस. टी नवी डॉक्टर शमीम अख्तर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश तथा चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव अरशद सरहदी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। अपने संबोधन में शिशु रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस. टी नबी ने कहां की सामाजिक समरसता सौहार्द एकता और प्रेम कायम रखने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सामाजिक तौर पर खेल आपसी दुश्मनी को भूलाकर स्वस्थ भावना को जन्म देता है तथा स्वस्थ मानसिकता बढ़ाता है। वही डॉक्टर शमीम अख्तर ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार जीत खेल का अनिवार्य अंग है। खेल को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ खेलना चाहिए ।वही प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने कहा कि खेल को युवा वर्ग खेल भावना से खेले ।हार जीत पर एक दूसरे का उत्साहवर्धन करें। वही आयोजकों और दर्शकों से अपील किया कि अच्छे खेल का स्वागत करें । खेल के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभा विकसित होती है।उन्होंने यह भी कहा की इसी तरह के आयोजन से अच्छे खिलाड़ियों की पहचान होती है, जिसके बाद पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर तक और उसके बाद जिला राज्य मे अपनी खेल की प्रतिभा से अपना और अपने गांव व परिजनों का नाम रौशन करते हैं। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव अरशद सरहदी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल नफरतों को दूर करता है। दिलों को आपस में मिलाने का काम करता है तथा भाईचारा कायम रखता है। उद्घाटन मैच में अकबरनगर बेतिया की टीम टॉस जीतकर मझौलिया की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 14 ओवर में मझौलिया की टीम ने 122 रन का लक्ष्य निर्धारित किया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकबरनगर बेतिया की टीम ने 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। अकबरनगर बेतिया के बल्लेबाज इमरान को सबसे अधिक 45 रन बनाने को लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उद्घाटन मैच में एंपायर गोलू खान शोएब खान स्कोर और शाहिद अहमद खान तथा कॉमेंटेटर शोएब खान थे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में शाहिद खान शोएब खान चांद खान अबूसाद खान आदि खान ब्रदर्स टीम की सराहनीय भूमिका है। बताते चलें कि अतिथियों द्वारा टॉस के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर मझौलिया पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुस्लिम जमाल शास्त्री ए.एच होली मिशन के निदेशक मुन्ना खान पूर्व कप्तान रंजन कुमार पटेल गोलू श्रीवास्तव नसरुल्लाह आलम अनिल कुमार शर्मा राजू शर्मा आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here