हीरा सोती उतर टोला प्राथमिकि विद्यालय की जमीन पर हो रही थी खेती मौके की पैमाईश कर हुआ सीमांकन।

0
536

बगहा/भितहा।बगहा अनुमंडल अंतर्गत भितहा प्रखंड के हीरासोती उतर टोला में विद्यालय के लिए पूर्व से आवंटित भूमि का पैमाईश को भितहा सीओ अबू अफसर के निर्देशानुसार अंचल अमीन के द्वारा किया गया। और ग्रामीणों तथा चौहदीदारो की मौजूदगी में विद्यालय की जमीन को सीमांकन किया गया,वही ग्रामीणों ने विद्यालय की जमीन सीमांकन होने से खुशी जाहिर किया ग्रामीण लालन गद्दी, बैद्यनाथ गद्दी, इदरिश, जवाहिर गद्दी , शाहाबुल गद्दी, सलामत गद्दी, आसिम गद्दी, अकबर गद्दी ,बुलट गद्दी ,ने बताया की 4 साल पूर्व विद्यालय के लिए जमीन आवंटित हुआ कुछ दिनो तक इस जमीन पर विद्यालय का संचालन भी हुआ लेकिन चौहदीदारो से सीमांकन को लेकर यह जमीन विवाद में आ गया था फिलहाल इस जमीन पर चौहदीदारो द्वारा फसल लगाया गया है प्रशासन के आदेश पर पैमाईश करके सीमांकन कर दिया गया है असा है की जल्द ही विद्यालय भवन का निर्माण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here