मझौलिया के बखरिया में हुआ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीपराज पोल्ट्री फार्म का उद्घाटन।

0
464

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बखरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 पासवान टोला में आचार्य अंकित कुमार मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जनवितरण दुकानदार रामनरेश पासवान के पुत्र दीपराज द्वारा पोल्ट्री फार्म का उद्घाटन किया गया। पोल्ट्री फार्म के संचालक दीप राज ने बताया कि यहां पर विभिन्न प्रजातियों का मुर्गा – मुर्गी उपलब्ध होगा जैसे कि कड़कनाथ, तड़की, तीतीर, बटेर, बत्तख, बॉयलर चीक्स, देशिला मुर्गी सहित अन्य प्रजातियों के मुर्गा मुर्गी उपलब्ध है। पढ़ाई लिखाई उपरांत सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर दीपराज ने बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य से पोल्ट्री फार्म खोल अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश किया है। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बेरोजगारी दूर किया जा सकता है जैसे बकरी पालन, गौ – पालन, मछली पालन ,भेड़ पालन , मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन आदि मुख्य हैं। इसमें सरकार द्वारा उचित मात्रा में सब्सिडी भी दी जाती है जिसका लाभ उठाकर बेरोजगार रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं तथा अपना भविष्य को संवार सकते हैं। गौरतलब हो कि मुखिया पति एकबाली राम, वरिष्ठ जन वितरण दुकानदार बृजेश मिश्र, जन वितरण दुकानदार राम नरेश पासवान, रामेश्वर पांडे, राधे श्याम प्रसाद जयसवाल , संजय पासवान आदि की सराहनीय भूमिका है। इस मौके पर दीपू कुमार, अमरदीप कुमार, सुरेश पासवान, रमेश पासवान, राजन कुमार, अमन कुमार, सोनेलाल पासवान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here