प्रखंड मुख्यालय में बैंकर्स समिति की हुई बैठक दी कई आवश्यक दिशानिर्देश।

0
734

मधुबनी से सफरुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट……

बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न की हुई। बैठक की अध्यक्षता एलडीएम (लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) सतीश कुमार व बीडीओ राजेश भूषण ने संयुक्त रूप से किया। एलडीएम सतीश कुमार ने बैंको की उपलब्धि और नए साल में लक्ष्य पूरा करने के संबंध में भी चर्चा की गई। सभी ब्रांच मैनेजर को मुद्रा लोन को बढ़ावा देने तथा ज्यादा से ज्यादा ऋण देने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। एलडीएम ने बताया कि ब्लॉक के योजना बैंक से दिए गए आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पिछले समीक्षा बैठक से संतोषजनक पाया गया। खासकर केसीसी, पीएम किसान योजना, पशुपालन, शिक्षा, सीडी रेसियू, एनुअल क्रेडिट आदि से संबंधित आवेदन पात्रों की समीक्षा की गई है। इनके अलावा जीविका से संबंधित उद्योग और स्वावलंबी बनने के माध्यमों तथा आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। सभी योजनाओं में सत प्रतिशत योजना का लाभ लाभुकों को मिल रहा है। बीडीओ राजेश भूषण ने बताया कि, बैंकिंग से जुड़ी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी बैंक के मैनेजर ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी लोन संबंधित योजना का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। वही बैंक के शाखा प्रबंधको ने बताया कि, किसान क्रेडिट, मुद्रा लोन, जीविका द्वारा लोन आदि सहित सभी प्रकार के लोन आवेदक को दिया जा रहा है। बैठक में जीविका से मुन्ना लाल यादव, बैंक ऑफ बड़ौदा से रवि उराव, उत्तर ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कर्मी आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here