बढ़ते ठंढ को देखते हुए बगहा नप प्रशासन के द्वारा 42 जगहों पर किया गया अलाव की व्यवस्था।

0
455

बगहा। बढ़ती हुई कडाके की ठंढ को देखते हुए बगहा नप प्रशासन के द्वारा नगर परिषद 42 जगहों पर अलाव की व्यवस्था किया गया है। नगर के मुख्य चौक, अस्पताल, मलपुरवा, रहमान नगर, सिनेमा चौक, मवेशी अस्पताल, राधे श्याम मन्दिर, रेल्वे स्टेशन, रैन बसेरा समेत 42 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई। गौरतलब हो कि एक सप्ताह से लगातार कडाके की ठंढ का कहर जारी है। कलेजे को कपां देने वाली ठंढक मे आग और अलाव की व्यवस्था सुरक्षित जीवन के लिए परम आवश्यक है। ऐसी स्थीती बगहा मुख्य चौक और अस्पताल में अलाव जलाना इसलिए आवश्यक है कि यहा से बेतिया गोरखपुर आदि जगहो पर जाने वाले यात्री बस की प्रतीक्षा करते है साथ ही साथ अनुमंडलीय अस्पताल मे अपने मरीजो को लेकर परिजन भी आते जाते है। चौक बगहा बाजार से भी जुडा हुआ है बच्चे, बूढे, जवान महिला सब लोग अपनी दैनिक आवश्यकताओं की वस्तु लेने भी आते है ऐसी कड़ाके की ठंढ मे सुरक्षित जीवन के लिए नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था परम आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here