बिजली बिल वसूली के विशेष अभियान में 2 दिनों में 21 लाख से अधिक राशि की हुई वसूली।

0
519

बिहार/शिवहर। जिला शिवहर विद्युत कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि शिवहर जिले में बिजली बिल वसूली की विशेष अभियान चलाई जा रही है। 2 मार्च से 4 मार्च तक बिजली बिल वसूली हेतु विशेष आभियान में पूरे शिवहर जिले में कुल 30 टीम का गठन किया गया है जिसमें 3 महिला टीम भी है l 2 एवं 3 मार्च संध्या 5:30 बजे तक कुल 2105 उपभोक्ताओं के द्वारा 21 लाख से अधिक राशि का भुगतान किया गया हैl सर्वाधिक राजस्व संग्रहण शिवहर प्रखंड में कुल 6 लाख से अधिक की वसूली हुई है पूर्णाहिया में सबसे कम 2.7लाख रुपए की वसूली हुई है पिपराही प्रखंड में 5 लाख डुमरी में 3.80 लाख एवं तरियानी प्रखंड में भी सारे 3.9 की वसूली विगत 2 दिनों के विशेष अभियान में हुआ है l इसके अलावा 264 उपभोक्ता का विद्युत संबंध बकाए पर विच्छेद किया गया है उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत विच्छेदन से बचने हेतु समय से बिजली बिल का भुगतान करें तथा अनावश्यक 18% विलंब अधिभार से ही बचाए l विद्युत बिल वसूली अभियान के दौरान अगर किसी उपभोक्ताओं को कोई समस्या है तो डायरेक्ट कार्यालय मे आकर संपर्क करें विद्युत बिल वसूली के दौरान किसी के द्वारा हमारी टीम के सदस्य के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है तो उस पर सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग की वैसे विद्युत उपभोक्ताओं के पास जा रहे हैं जिसके पास 2000 से अधिक की राशि बकाया है सभी जिले वासियों से अपील करते हैं कि मार्च महीने के अंदर आप लोग अपना विद्युत की संपूर्ण राशि जमा कर नोड्यूज करें अन्यथा हम करवाई करने को लेकर मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here