क्या कहूं, कैसे कहूं, कि तुम अब इस दुनिया में नहीं रहे :- पं०भरत उपाध्याय

0
364

बेतिया/मधुबनी। मधुबनी राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के अस्सी के दशक के होनहार, अनुशासित, संस्कारवान, एवं सामाजिक सरोकार से सराबोर छात्र आमोद मिश्रा, जो अपनी लोकप्रियता से मधुबनी में सरपंच के पदपर कई वर्षों तक जनसेवा किये। आज हम सभी को अलविदा कह दिए। ईमानदारी से कहा जाय तो गंडक पार में स्वतंत्रता सेनानी रहे यशस्वी स्वर्गीय सरस्वती मिश्रा जी की वास्तविक सामाजिक प्रतिष्ठा की विरासत को आमोद जी ने ही संभाला था। आज पूरा विद्यालय परिवार, क्षेत्र की जनता एवं सामाजिक, राजनीतिक लोग शोक में डूबे हुए हैं।
पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने विद्यालय परिवार की तरफ से पूर्व छात्र को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमेशा याद रहेगा ये दिन हमको, खूब तरसेंगे जिंदगी में इस शख्स के लिए!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here