बगहा/चौतरवा। चौतरवा में संचालित जे0 एम0 एस0 कोचिंग सेंटर द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मैट्रिक की परीक्षा में सर्वाधिक अंक से उतीर्ण हुए छात्र छात्राओं को मेडल तथा प्रत्यागपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कोचिंग के संचालक काजू पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे कोचिंग से पढ़ कर छात्र छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है जिससे हमारे कोचिंग सहित अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। जिसको देखते हुए कोचिंग के तरफ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
वही उन्होंने बताया कि हमारे कोचिंग से पढ़ कर संजना कुमारी 421, कुमकुम कुमारी 409, संतोष कुमार 368, ओम कुमार 355, शिवानी कुमारी 347, प्रीति कुमारी 334, आनंद कुमार 329, प्रीति कुमारी 302, आदित्य कुमार 302, मुन्ना कुमार 305, गौतम पांडे 292, शाहिद आलम 283, अंकित कुमार 304, टिंकू कुमार 277, मोहिनी कुमारी 268, आरिफ आलम 252, सोनू कुमार 251, प्रियांशु कुमार 230, सुमन कुमार 225, नेहा कुमारी 230, कुमकुम दास 292, लखन कुमार 301, विवेक कुमार 237, खुशबू कुमारी 250 ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कोचिंग का नाम रौशन किया है। जिन्हें मेडल व प्रत्यागपत्र देते हुए मिठाई खिला कर सभी को आगे बढ़ते रहने की बात कही। बता दें कि कोचिंग के संचालक काजू पांडेय द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा तथा बेहतर अंक लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहते है।